स्टेनोग्राफर्स की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन एवं अन्य कर्मचारियों ने कार्यलय कमिश्नर मे उपायुक्त राजस्व कविता बाटला के माध्यम से कौशल विकास संचालनालय के समयमान वेतनमान से वंचित स्टेनोग्राफर्स को शीघ्र समय मान वेतन मान दिये जाने एवम वेतन विसङती दूर कर 3600/- ग्रेड पे के आधार पर वेतन दिये जाने एवं साथ ही आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते हुए सहायक संचालक का एक पद सुरक्षित रखते हुए पदोन्नति दिए जाने की मांग प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा कौशल विकास से की। संघ के हेमंत ठाकरे, राजू डहेरिया, आर पी खनाल, मनोहर, एनोस विक्टर, गुडविन चार्ल्स शहीर मुमताज़, अफरोज़ खान, राकेष श्रीवास, स्टेनली नॉबर्ट, दिनेष गौंड़, धनराज पिल्ले, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।



