जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पश्चिम विधानसभा भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह का सघन जनसंपर्क आज

जबलपुर दर्पण। पश्चिम विधानसभा भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह कल बुधवार 18 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं के साथ नर्मदा पूजन कर जनसंपर्क की शुरुआत करेंगे। श्री सिंह कल ग्वारीघाट वार्ड अंतर्गत ग्वारीघाट थाने के सामने से बर्मन मोहल्ला वापिस मेन रोड, बाबू दुबे जी के घर से अवस्थी मोहल्ला वापिस मेन रोड , बेन मोहल्ला झंडा चौक पुरानी बस्ती रेतनाका, अवधपुरी कॉलोनी, दुबे बाड़ा, नर्मदा नगर, भीम नगर, बागड़ा दफाई, बावली लाइन पुरानी पी पी कॉलोनी में जनसंपर्क करेंगे।



