जबलपुर दर्पण
आम नागरिकों को अति आवश्यक जानकारी,एसआईआर के सत्यापन को लेकर करें ये कार्य

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले सहित विभिन्न निकायों में भारत निर्वाचन के दिशा निर्देश में शुरुआत की गई
एस आई आर मतदाता सूची के सत्यापन को लेकर सभी वार्ड वसीयों को सूचित किया जाता हैं की अपने परिवार की बहू जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम हो या वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम पर ना हो तो वह अपने मायके के बीएलओ से 2003 की स्थिति अपने माता पिता से निम्न जानकारी प्राप्त करके इन इन जानकारी के अनुसार
1 विधानसभा का नाम एवं क्रमांक
2 मतदाता केंद्र का नाम एवं क्रमांक
3 मतदाता सूची में बहू के पिता या माता का नाम का सरल क्रमांक
- सभी जानकारी के लिए आज ही कॉल करे क्योंकि संबंधित बीएलओ को जानकारी देना होगी जिसमे समय लगेगा और कल से ही बीएलओ आपके घर एवं वार्ड में आ सकते हैं कृपया उक्त जानकारी एवं परिवार के सदस्यों की 2 फोटो एवं आधार कार्ड की जानकारी घर पर सुरक्षित रखें एवं मांगे जाने पर बीएलओ को उपलब्ध कराए तथा एस आई आर में सहयोग करे जिससे आपकी मतदाता सूची से नाम पृथक ना हो सके।



