जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
आर पी एफ के एम्प्लॉय लिए वित्तीय साक्षरता की

जबलपुर दर्पण। एन एस डी एल ट्रैनिंग सेल की तरफ से रेलवे पुलिस फोर्स आर पी एफ के employees के लिए वित्तीय साक्षरता को ले कर प्रोग्राम किया गया, जिसमें सी ए आयुष अग्रवाल और सिंघल कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमोटर राहुल अग्रवाल ने वित्तीय प्रबंधन और निवेश प्रबंधन पर जानकारी दी, और मुख्य रूप से वैल्थ मैनेजमेंट को केंद्रिक रखा गया, इस पूरे प्रोग्राम में आर पी एफ के ए एस सी श्री बी पी कुशवाहा और टी आई श्री सत्येंद्र सिंह सर और उनके एम्प्लॉय का विशेष सहयोग रहा, उन्हे धन्यवाद दिया ।



