विद्युत मंडल बालक स्कूल में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव समारोह
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला रामपुर में आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। महिला मंडल की अध्यक्षा डॉ श्रीमती अंजना तिवारी के द्वारा 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित अतिथियों, प्राचार्य, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा आकर्षक तिरंगा रैली निकाली गई। समारोह में शाला के विद्यार्थियों द्वारा भाषण, गीत एवं कविता की सुंदर प्रस्तुति दी गई। अध्यक्षा डॉ श्रीमती अंजना तिवारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को आजादी के महत्व को समझाया और उन्होंनें शाला की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं छात्र-छात्राओं का आव्हान करते हुए कहा कि सभी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें ताकि शाला का परीक्षा परिणाम और बेहतर आ सकें। समारोह में अध्यक्षा डॉ अंजना तिवारी के अलावा महिला मंडल कोषाध्यक्ष नीता दीक्षित, सहसचिव महिला मंडल कविता निगम, प्रबंधक बालक मंदिर रश्मि श्रीवास्तव, सचिव प्रतिभा पाणी, प्रभारी प्राचार्या सरोज श्रीवास्तव, शिक्षिकाएँ, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।



