जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पमरे ने राजस्व से कमाया 25 अरब 20 करोड़ रूपये

जबलपुर दर्पण। पश्चिम मध्य रेल तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के अधोसंरचनात्मक कार्यों को गति प्रदान करते हुए तथा यात्री सुविधाओं में उत्तरोत्तर विकास करते हुए रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके परिणामस्वरूप पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में अप्रैल से जुलाई 22 तक 25 अरब 20 करोड़ रूपये प्रारंभिक आय (ऑरिजनेटिंग रेवन्यू) अर्जित किया। जिसमें अप्रैल में 595 करोड तथा मई में 660 करोड, जून में 612 करोड़ एवं जुलाई में 653 करोड़ रूपये का रेल राजस्व अर्जित किया।



