रहवासी क्षेत्र में संचालित फैक्टरी से फैल रहा प्रदूषण : लोग हो रहे बीमार, फैक्टरी बंद कराने दिया ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। गौर नदी रोड स्थित एकता मार्केट तिराहा के पास रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित की जा रही नारायण मिल्क फूडस फैक्टरी से निकल रहे प्रदूषण से क्षेत्रवासी बीमार हो रहे है। परेशान क्षेत्रवासियो ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को ज्ञापन देकर उसकी सूचना कलेक्टर, निगमायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस चौकी गौर को दी है। सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि फैक्टरी में 24 घंटे कार्य होता। इस कारण तेज ध्वनि होती और रहवासी पूरी रात सो नहीं पाते है। पफैक्टरी से जहरीली गैस निकलती है जिस कारण समूचा क्षेत्र दूषित रहता है और निवासी तेजी से बीमार हो रहे है. साथ ही फैक्टरी से गंदा पानी बहाया जाता है जिससे क्षेत्र में कीचड के साथ ही नलों से आने वाला पीने का पानी भी प्रदूषित आ रहा है। कभी भी कोई बड़ी जनहानि होने का अंदेशा बना हुआ है। क्षेत्रवासियो ने फैक्टरी संचालक रूप नारायण सिंह, सत्य नारायण सिंह सहित जिला व नगर निगम प्रशासन को कई बार शिकायत की, किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। क्षेत्रवासियो ने प्रशासन से मांग की है कि कोई बडी जनहानि होने के पूर्व उक्त अवैध रूप से संचालित फैक्टरी को अविलंब हटाया जाये। ज्ञापन देते समय राहुल मिश्रा, विजय गुप्ता, अलका मिश्रा सहित बडी संख्या में क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे।



