आउट सोर्स कर्मचारियों की हड़ताल प्रारंभ

जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश के समस्त आउट सोर्स निर्वाचन कर्मचारी अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 दिवसीय हडताल पर है l समस्त कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर अपने अपने जिला एवं भोपाल स्तर पर हल्ला बोल कर चुके है। सभी कर्मचारी वर्ग की मांग है की उनकी मांग वेंडर प्रथा समाप्त होनी चाहिए और म प्र का कर्मचारी निगम गठित करते हुए आउट सोर्स कर्मचारी को रखा जाना चाहिए। साथ ही 11 माह का ऐरियस जो अभी तक प्राप्त नही हुआ है हमे शीघ्र दिया जाए। शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर संविदा एवंं नियमिति करण किया जाना चाहिए। वेतन समय पर दिया जाये। मांगों का ज्ञापन व प्रदर्शन के दौरान आउट सोर्स कर्मचारी जय प्रकाश पाठक, राजू रजक, सुनील कुमार, पंकज कुमार, लल़न कुमार, रेशमा खान आदि उपस्थित रहे।



