जबलपुर दर्पण
राज्यसभा सदस्य अनुसूचित जाति से भेजे जाने की मांग
जबलपुर दर्पण। अप्रैल माह में राज्यसभा सदस्य के लिये एक सदस्य भेजा जाना तय है, कयास यह लगाए जा रहे है की अब मध्यप्रदेश से अनुसूचित जाति से राज्यसभा में नामित हो। मध्यप्रदेश के महाकौशल के जबलपुर से विषम परिस्थिति में भी लगातार पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक का चुनाव भारी मतों से विजयी हो रहें लखन घनघोरिया साथ ही 18 माह की मध्यप्रदेश में कॉग्रेस की सरकार में केबिनेट मंत्री पद भी सुशोभित किया है जो कि अनुसूचित जाति के लिये आरक्षण के तहत है। मध्यप्रदेश से आगामी राज्यसभा के लिए विधायक लखन घनघोरिया को नामित करने की मांग वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश दत्त राय ने की है।



