हिन्दू ह्रदय सम्राट महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर नशा मुक्ति की ली प्रतिज्ञा

जबलपुर दर्पण । हिन्दू ह्रदय सम्राट वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शांतम प्रज्ञा आश्रम नशा मुक्ति,मनोआरोग्य,दिव्यांग पुर्नवास केंद्र गोहलपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर महाराणा प्रताप जी के तेलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर आश्रम संचालक क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट मुकेश कुमार ने बताया किवीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भारत के इतिहास में एक महान योद्धा और शासक थे। उन्होंने मुगल सम्राट अकबर के आक्रमण का बहादुरी से मुकाबला किया था। महाराणा प्रताप ने मुगल साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह का झंडा बुलंद किया ।अपने पूरे जीवनकाल में मुगलों से लड़ते रहे। उनका सबसे प्रसिद्ध युद्ध हल्दीघाटी का युद्ध था, जिसमें उन्होंने मुगल सेना को कड़ी टक्कर दी थी। वे एक कुशल योद्धा और शासक थे। महाराणा प्रताप ने सम्पूर्ण भारत में मुग़ल सल्तनत के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की जिससे पूरे भारत वर्ष एक क्रांति का प्रारम्भ हुआ, आज भारत को पुनः महाराणा प्रताप जी जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है जिससे हमारे समाज में व्याप्त बुराइयों से लड़ने की शक्ति प्राप्त हो सके.
अंत में आश्रम में उपचार रत मरीजों ने नशा मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की प्रतिज्ञा की।



