एमपीपीजीसीएल के कर्मचारियों को गैलेक्सी हॉस्पिटल में मिलेगाकैशलैस उपचार

जबलपुर दर्पण । गैलेक्सी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, विजय नगर, जबलपुर को म.प्र. पावर जनेरेटिंग कम्पनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) ने कैशलैस उपचार के लिए अधिकृत पैनल हॉस्पिटल के रूप में मान्यता प्रदान की।गैलेक्सी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, उखरी तिराहा, विजय नगर में म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों व आश्रितों के लिए कैशलैस उपचार सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है अनुभवी चिकित्सकों की टीम आधुनिक तकनीक के साथ हॉस्पिटल में बेहतर इलाज प्रदान कर रही है। अस्पताल में जटिल से जटिल रोगों का उपचार कर मरीजों को नई जिंदगी प्रदान की जा रही है। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं में कार्डियक केयर, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर इम्प्लांटेशन जैसी उन्नत हृदय रोग सेवाएं खास हैं। इसके साथ ही बायपास सर्जरी, जनरल सर्जरी, जॉइंट रिप्लेसमेंट, स्पाइन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो मेडिसिन, मूत्र मार्ग सर्जरी, जटिल दंत रोग उपचार व गंभीर रोगों की आधुनिक चिकित्सा सुविधा अस्पताल में मौजूद है।
ऐसे ले सकेंगे लाभ पॉवर जनेरेटिंग कंपनी लिमिटेड के पात्र अधिकारी-कर्मचारी अपना परिचय-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर कैशलैस उपचार का लाभ ले सकते हैं। इतना ही नहीं सीजीएचएस, सीएसएमए और इसीएचएस राज्य कर्मचारी, अन्य मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के लाभार्थी भी नियमानुसार कैशलैस या रिइम्बर्समेंट सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। गैलेक्सी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विवेक गुप्ता ने अपील की है कि म.प्र. पावर जनेरेटिंग कंपनी लिमिटेड के समस्त अधिकारी-कर्मचारी,के आलावा समस्त राज्य कर्मचारी एवं उनके परिवारजन समय पर जांच , परामर्श एवं उपचार के लिए गैलेक्सी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ लेकर अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखें। ।



