योजना में लाभ दिलाने के नाम पर पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के नाम पर की जा रही अवैध वसूली
डिंडोरी ब्यूरो। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में लाभ देने के नाम पर एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है।जिसमे एक किसान से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के फार्म जमा करने के नाम पर पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में किसानों के नाम को वेरीफाई करने के नाम पर जिले के दर्जनों गांवों में अवैध वसूली की जा रही है,जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को दो किस्तों में चार हजार रूपए की राशि हर वर्ष देने के निर्देश दिए गए है, किसानों के नाम का वेरीफाई करने का काम जिले भर में तेजी से चल रहा है,जिसमें जिले की अधिकतर ग्राम पंचायतों में पटवारियों द्वारा अवैध वसूली करके फार्म भरे जा रहे हैं। योजना में लाभ देने के नाम पर किसानों से अवैध वसूली करना सवाल खड़ा कर रहा है। जानकारी में बताया गया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाले सालाना ₹6000 की राशि के साथ साथ प्रदेश सरकार द्वारा ₹4000 की अतिरिक्त राशि भी किसानों के खातों में डाली जाएगी, किसानों की नामों को वेरीफाई कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक किसानों से फार्म भरवाए जा रहे हैं, इसी फार्म को जमा करने के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है,जिसे लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।



