जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
प्रगति के एक वर्ष पूर्ण होने पर डुंडी में सरपंच पंकज पटेल द्वारा ग्राम के बुजुर्गों का सम्मान

जबलपुर दर्पण। प्रगति के एक वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत डुंडी में सरपंच पंकज पटेल द्वारा ग्राम के बुजुर्गों का सम्मान कर एक साल में किये गए विकास कार्यो से सभी को रूबरू कराया गया ।
कार्यक्रम में पंकज पटेल रमाकांत पटेल देवेंद्र पटेल लक्ष्मण पटेल एस कुमार दयाली पटेल राहुल पटेल कल्पना पटेल ललिता पटेल सहदेव लोधी सतीश पटेल आशीष यादव राकेश पटेल बसंत पटेल चंद्रभान झारिया आदि लोगो से सहयोग से आयोजित किया गया|



