जबलपुर में आरपीएसएफ का कांस्टेबल पॉजिटिव
जबलपुर में पॉजिटिव की संख्या 264 हुई , एक और मिला पॉजिटिव
जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज गुरुवार 4 जून को मिली 65 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में से 44 वर्ष के एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिला व्यक्ति आरपीएसएफ का कांस्टेबल है । इसे मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 264 हो गई है । जबकि 197 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 10 कि मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 57 हो गए हैं ।
जबलपुर में मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज गुरुवार को दोपहर को मिली 26 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। ये सभी रिपोर्ट निगेटिव है।
इनमें एक व्यक्ति सिंधी केम्प जबलपुर का तथा दो सिहोरा तहसील के ग्राम टिकरिया के निवासी हैं । सिहोरा तहसील के टिकरिया ग्राम के निवासी 22 एवं 27 बर्ष के ये दोनों व्यक्ति 26 मई को राजस्थान के राजसमन्द से अपने गाँव लौटे थे और तभी से शासकीय शाला टिकरिया में बनाये गए क्वारन्टीन सेंटर में क्वारन्टीन थे ।
जबकि सिंधी केम्प जबलपुर निवासी पॉजिटिव पाया गया 22 बर्षीय युवा एक जून से सर्दी, बुखार और दर्द से पीड़ित था । एक जून को उसने स्थानीय एक चिकित्सक से उपचार लिया था । कोई आराम नहीं मिलने पर 3 जून को वह विक्टोरिया अस्पताल पहुँचा, जहां जाँच के बाद उसका सेम्पल लिया गया ।
इन्हें मिलाकर जबलपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 267 हो गई है । इनमें से 197 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं और 10 कि मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 60 हो गए हैं ।