चुनौतियों को अवसर में बदला है पीएम मोदी ने: सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन
प्रेस वार्ता में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि हमारी सरकार ने चुनावी लोकप्रियता नहीं बल्कि जनता की भलाई के लिए कार्य किए और प्रमाणित किया है कि भाजापा के लिए सत्ता सुख का साधन नहीं बल्कि जन सेवा का माध्यम है।
सिवनी राजकुमार ठाकुर। शिवनी 4 जून प्रेस वार्ता में सांसद ढाल सिंह बिसेन द्वारा मोदी सरकार का 1 साल का कार्यकाल की उपलब्धि के विषय में उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा और संकल्प को लेकर भा जा पा ने देश के विकास की जो सपने सजोए थे उसे पूरा करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने से भी मोदी सरकार पीछे नहीं हटी बीते 1 साल में मोदी सरकार ने जो बड़े निर्णय लिए यह भारत के इतिहास और राजनीति में हमेशा हमेशा के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गए है मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं कि मुझे एक सांसद के रूप में इस सरकार के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला है डॉक्टर बिसेन ने कहा जम्मू कश्मीर में धारा 370 का मामला तीन तलाक जैसी कुप्रथा से मुक्ति नागरिकता संशोधन कानून जैसी समस्या हमारी सरकार ने इस कुप्रथा से मुक्ति का मार्ग प्रशसत किया है उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान गरीब मजदूरों को खाने पीने की दिक्कत ना हो इसके लिए पीडीएस के माध्यम से अनाज दिया गया हर घर में रसोई चलती रहे इसके लिए उज्ज्वला योजना से लाभनिवत 8 करोड़ बहनों को 3 माह तक तीन मुफ्त गैस सिलेंडर हेतु ₹500 प्रति माह के लिए उनके खाते में अग्रिम जमा किए गए अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य मनरेगा के बजट में 40 हजार करोड़ की वृद्धि की जिसके चलते आज गत वर्ष की तुलना में 40% अधिक श्रमिक मनरेगा में काम कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का संकट ना हो इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री सड़क योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के काम शुरू कर दिए हैं इसके अलावा करोना लड़ाई में शामिल 22 लाख अग्रिम पंक्ति के लोग योद्धा डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी आदि के लिए 50 लाख के बीमे का प्रावधान भी किया गया इसी क्रम में उन्होंने ढेर सारी उपलब्धियां बताई