खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
आज पाटन और मझौली सहित जबलपुर शहर से चार पॉजिटिव मिले

जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज रविवार को मिली जाँच रिपोर्ट्स में चार व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । नये संक्रमितों में खेरमाई वार्ड हनुमानताल अनवर खान मस्जिद के पास रहने वाली 40 वर्ष की महिला, मझौली तहसील के ग्राम बंधा हरदुआ निवासी 45 वर्षीय महिला, दमोह नाका स्थित एच पी गैस में मैनेजर शारदा नगर पाटन रोड करमेता निवासी 35 वर्षीय पुरुष तथा सॉफ्टवेयर कम्पनी इंफोसिस में केरल में पदस्थ आशीर्वाद त्रिमूर्ति नगर राजीव गांधी वार्ड निवासी 26 वर्षीय युवक शामिल है। यह युवक भोपाल होते हुए 15 जून को ट्रेन से जबलपुर आया था।