मुम्बई से 6 जुलाई को लौटे व्यक्ति में पाया गया कोरोना संक्रमण
अनूपपुर से विकास ताम्रकार की रिपोर्ट
अनूपपुर। मुम्बई से 6 जुलाई को पुष्पराजगढ़ के ग्राम लमसरई आए व्यक्ति (उम्र-21 वर्ष) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि व्यक्ति के हॉटस्पॉट से आगमन पर स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुए सूचना दी गयी एवं सैम्पल जाँच के लिए लिया गया। आईसीएमआर जबलपुर से 8 जुलाई देर रात प्राप्त रिपोर्ट में व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰राय ने बताया कि व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में शिफ़्ट कर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के आधार पर उपचार किया जाएगा। व्यक्ति का स्वास्थ्य स्थिर है एवं कोई भी लक्षण परिलक्षित नही है। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही सम्बंधित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर शिफ़्ट करने हेतु व्यवस्था की गयी। पुष्पराजगढ़ के ग्राम-लमसरई की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट ज़ोन बना दिया गया है, सम्बंधित व्यक्ति के परिवारजनों को आइसोलेट कर दिया गया है एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कुल 1372 कोरोना जाँच रिपोर्ट में से 1341 व्यक्ति कोरोना निगेटिव प्राप्त हुए हैं, वहीं 31 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। अब तक कोरोना संक्रमण प्राप्त 29 मरीज़ स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, इस प्रकार वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव प्रकरण की संख्या 2 है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि डरें नहीं, सावधानी बरतें। कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव सुनिश्चित करने हेतु समस्त उपायों को अपनाकर शासन प्रशासन का सहयोग करें।
❝ सावधानी सतर्कता और स्वच्छता अपनाएँ, आओ मिलकर कोरोना को हराएँ ❞