वृक्षारोपण में फलदार,धार्मिक-आध्यात्मिक एवम औषधीय महत्व के वृक्षों को रोपा गया
मैहर । मध्य प्रदेश अभियोजन पर्यावरण संरक्षण पर अब एक अभिनव भूमिका निभा रहा है। इस नवीन परिवर्तन के अग्रदूत बने हैं,मध्य प्रदेश अभियोजन के संचालक/पुलिस महानिदेशक पुरषोत्तम शार्मा ने प्रदेश के समस्त अभियोजन अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए और समाज में अपनी भूमिका को और सकारात्मक बनाने के लिए सावन माह में वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया है जिसके अनुक्रम में आज मैहर में बम्हनी कोठी बीट में सुबह 9 बजे अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी गणेश प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में वृक्षारोपण का पावन-पुनीत कार्य किया गया।
सम्भागीय प्रवक्ता फकरुद्दीन ने बताया कि वृक्षारोपण में फलदार,धार्मिक-आध्यात्मिक एवम औषधीय महत्व के एक दर्जन वृक्षों को जमीन में अधिरोपित किया गया।ततपश्चात उनकी रक्षा के लिए शपथ ली गयी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी गणेश प्रसाद पाण्डेय,सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नरेंद्र उपाध्याय,आदित्य पाण्डेय,थाना प्रभारी बदेरा भूपेंद्र पाण्डेय ,डिप्टी रेंजर आर पी तिवारी,आशीष केसरी,एजी,बीट गार्ड, सरपंच ग्राम चोपड़ा,वन समिति के सचिव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।