खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

जबलपुर अपडेट: 24 घण्टे में दो मृत, 65 पॉजिटिव मिले, स्वस्थ हुए 35 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

कोरोना से 38 व्यक्तियों की मृत्यु हुई

जबलपुर। कोरोना से अभी तक 38 व्यक्तियों की मृत्यु हुई। कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर आज शनिवार को 35 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 65 पॉजिटिव प्रकरण सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 35 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1253 हो गई है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 65 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1814 पहुँच गई है । पिछले चौबीस घण्टे में 98 बर्षीय महिला और 64 वर्षीय पुरुष की मृत्यु को मिलाकर कोरोना से अभी तक 38 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 525 हो गये हैं । आज शनिवार को कोरोना का टेस्ट करने 1160 व्यक्तियों के सेम्पल परीक्षण हेतु भेजे गये हैं । वहीं शुक्रवार को 1112 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं । जबलपुर में शनिवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्तियों में से कई की जानकारी प्राप्त हुई है । पॉजिटिव आये इन व्यक्तियों में भरतीपुर निवासी 50 वर्षीय महिला, स्नेह नगर मेनरोड निवासी 74 वर्षीय वृद्ध पुरुष और 67 साल की महिला, एन सी किराना स्टोर्स के पीछे बदनपुर शक्तिनगर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, इंद्रलोक अपार्टमेंट गोलबाजार निवासी 43 वर्षीय पुरुष, रोज ब्यूटी पार्लर के पीछे भूमिका स्टेट कटंगा निवासी 34 वर्षीय पुरुष, नवीन विद्या भवन के पीछे माँ कृपा भवन निवासी 55 वर्षीय पुरुष, रीवा कॉलोनी शिवनगर रामपुर छापर निवासी 27 वर्षीय महिला, राजकुमार शुक्ला कॉम्प्लेक्स सदर निवासी 50 वर्षीय पुरुष, दुर्गा मंदिर के पास चंदन कॉलोनी धनवंतरी नगर निवासी 28 साल का युवक, कौशल्या माय होम्स निवासी 48 वर्षीय पुरुष और 9 साल की बालिका, कौशल्या माय होम्स का ही निवासी 20 वर्षीय युवक, आदित्य हॉस्पिटल की 23 वर्षीय और 38 वर्षीय महिला , दुर्गा कॉलोनी संजीवनी नगर निवासी 43 वर्षीय महिला, साउथ सिविल लाइन निवासी 57 वर्षीय महिला, तुलसी मोहल्ला शीतलामाई वार्ड घमापुर निवासी 50 वर्षीय महिला, उर्दू स्कूल के पास फूटाताल निवासी 38 वर्षीय पुरूष, कौशल्या प्लाजा प्रेमनगर मदनमहल निवासी 52 वर्षीय पुरुष, पवनसुत अपार्टमेंट नर्मदा रोड ग्वारीघाट निवासी 62 और 33 वर्षीय पुरुष, बेदी नगर रानी दुर्गावती वार्ड निवासी 24 वर्ष का युवक, न्यू शोभापुर कॉलोनी व्हीएफजे निवासी 35 साल की महिला, प्रेमसागर निवासी 20, 22 और 26 वर्ष के युवक एवं 48 साल की महिला, जागृति नगर आधारताल निवासी 29 वर्षीय पुरुष, बजरंग टेंट हाउस यादव कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय पुरुष, बिहारी नगर सिद्धबाबा निवासी 56 और 36 वर्ष की महिला, हनुमानताल निवासी 52 वर्षीय पुरुष, पंजाब बैंक कॉलोनी दमोहनाका निवासी 29 वर्षीय पुरुष, झंडा चौक पुरानी बस्ती राँझी निवासी 27 वर्षीय युवक, खांडेराव मन्दिर के सामने एसबीआई एटीएम के ऊपर दीक्षितपुरा निवासी 18 साल की युवती, अमखेरा रोड बस्ती नम्बर दो निवासी 27 साल का युवक, साउथ सिविल लाइन निवासी 27 वर्ष की महिला, पुष्पकुंज कॉलोनी भनोट एनक्लेव निवासी 49 वर्ष की महिला और 18 साल का युवक, गोहलपुर चितरंजन वार्ड निवासी 40 वर्षीय पुरुष, नगर निगम जोन ऑफिस के पीछे दीक्षितपुरा महात्मा गांधी वार्ड निवासी 58 वर्ष की महिला और 7 साल की बालिका, गोविंद भवन साउथ सिविल लाइन निवासी 34 वर्षीय महिला, कात्यानी मन्दिर के पास बढ़ई मोहल्ला फूटाताल निवासी 34 साल की महिला, लक्ष्मी परिसर कटंगा निवासी 48 वर्षीय पुरुष, सिविल लाइन पचपेढ़ी निवासी 40 वर्ष की महिला और 4 वर्ष की बालिका, वन- एमटीआर का 21 वर्षीय जवान, मदनमहल थाने के सामने कंचन परिसर निवासी 56 वर्षीय पुरुष, सदर निवासी 62 वर्ष की महिला, एलआईसी ऑफिस के सामने कृष्णा नगर निवासी 32 वर्षीय पुरुष, कोतवाली थाना के पीछे रहने वाला 45 वर्षीय पुरुष, विक्टोरिया अस्पताल परिसर निवासी 56 वर्षय पुरुष तथा चक्रवर्ती मोहल्ला मंगेला निवासी 33 वर्षीय पुरुष शामिल है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88