तीन बत्ती चौराहे पर चलाया गया रुको-टोको अभियान।

लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया गया जागरूक।
जबलपुर। कोरोना कि वैश्विक महामारी के चलते सामाजिक संस्थाओं द्वारा आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से रुको रुको अभियान चलाया जा रहा है बड़े ही रचनात्मक अंदाज में इस अभियान के तहत लोगों को मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के लिए जागरुक करने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद मुनिसुव्रतनाथ शाखा हनुमानताल एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सोसायटी के माध्यम से रोको टोको जागरूकता अभियान तीन पत्ती चौराहे पर चलाया गया। जिसमें रोको टोको अभियान के प्रेरणा स्रोत रेड क्रॉस सोसायटी सचिव आशीष दीक्षित जी एवं डॉ विवेक जैन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया 15 अगस्त पावन शुभ अवसर पर देशभक्ति गीत गाए गए एवं कोरोना संक्रमण के बारे में लोगों को बताया गया उनको जागरूक किया। गया जिन्होंने मास्क नहीं पहना उन्हें निशुल्क मास्क वितरण किया गया पोस्टरों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया कार्यक्रम को एक रूप में
मौली जैन, सीमा जैन, अर्चना जैन,अमीषा जैन, मीना जैन, स्वाति जैन, बबीता जैन, संध्या जैन, ज्योति जैन, निधि जैन, कीर्ति, रुचि, वैशाली, नित्या, माही, खुशी, सोम्या, आर्ची, अनुभूति, शिवासेजल, हितैषी, का विशेष सहयोग रहा