छात्राओं ने वितरित किया कपूर और गिलोय।
राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं का सेवा कार्य।
जबलपुर। कोरोना काल की इस विषम परिस्थिति में, राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में जाकर छात्राओं द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।
सेंट अलॉयसियस राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने बीड़ा उठाया है गन्दगी मुक्त भारत, व स्वस्थ भारत, छात्राओं ने अपने गांव मे ही अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत गावों मे ग्रामवासियो ko निशुल्क कपूर व गिलोय बाट रही है साथ ही फिटकरी भी जिससे ग्रामवासी साफव स्वस्छ जल पी सके छात्राओं की इस पहल say ग्राम वासी भी खुश है, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अभिलाषा शुक्ल ने बताया की ये छात्राये covid 19के चलते ये छात्राये आपने सामाजिक कार्यको भूला नहीं बल्कि पूरी जिम्मेदारी से कर रही है इसी के चलते छात्राओं ने ग्लोय के पौधे निशुल्क बाट रही व उसके सेवन की विधि भी समझा रही है. इस अवसर पर प्रिंसिपल फादर डॉ वललन अरासु का प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है. छात्राओं मे छवि त्रिपाठी, निराली माहेश्वरी, गरिमा, काजोल, मुस्कान, अंशिता, निमिषा आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है ये छात्राये पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों मे भी तत्परता से कार्य कर रही है