जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पाटन नगर हुआ कोरोना मुक्त

जबलपुर दर्पण/जबलपुर संवाददाता। जबलपुर जिले के पाटन तहशील के नगरीय क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स ने पाटन नगर को कोरोना मुक्त करने का दृढ़ संकल्प लिया था जो आज साकार होने को है। यहां डॉक्टर्स के कड़े परिश्रम के चलते आज कोविड वार्ड में मात्र एक ही मरीज बचा है बाकी सभी मरीजों को करोना से स्वस्थ होने पर एवं उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे करोना से जंग जीत कर आज अपने घर चले गए यदि बात करें रिकवरी रेट की तो आज पाटन अस्पताल में मरीजों के स्वस्थ होने का रिकवरी रेट लगभग 100% है एवं आज दिनांक तक किसी भी मरीज को अपनी जान नही गवानी पडी है। जबकि मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना अपना विकराल रूप दिखा चुका है। ऐसे में पाटन नगर भी इस रोग से अछूता नही रहा।यहां भी कोरोना रोग के काफी मरीज निकले किन्तु स्थानीय स्वस्थ विभाग की टीम ने इसको अपना स्वरूप बिस्तार करने नही दिया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आदर्श विश्नोई एवं उनकी टीम ने कड़ा परिश्रम किया और रिकवरी रेट 99% तक पहुँचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ आदर्श विश्नोई, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ चंचल, डॉ श्रीन, डॉ निमिषा पॉल, डॉ धीरेन्द्र गुप्ता, डॉ चिंतन बबेले,डॉ आशीष वैद्य, डॉ कविता सिंह,डॉ जुगराज यादव, डॉ आशीष नेमा एवं कोविड वार्ड प्रभारी डॉ अनुराग अतरौलिया के अथक प्रयासों से आज पाटन कोरोना मुक्त होने को है।