द्वितीय चरण में शामिल चारों नगरीय निकायों का चुनाव कराने नियुक्त मतदान कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट में सम्पन्
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। नगरीय निकायों निर्वाचन के द्वितीय चरण में होने वाले मतदान में शामिल जिले की चारों नगर परिषदों शहपुरा,मझौली,कटंगी और पाटन का चुनाव कराने नियुक्त मतदान कर्मियों का दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी वीसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। द्वितीय चरण के रेंडमाइजेशन में नगरीय निकायों के लिये उपलब्ध मतदान कर्मियों से मतदान दलों का गठन किया गया। यह प्रकिया डीआईओ आशीष शुक्ला द्वारा सम्पन्न कराई गई। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया एवं संबंधित एआरओ इस दौरान उपस्थित रहे। श्री शुक्ला ने बताया कि द्वितीय चरण की रेण्डमाइजेशन की इस प्रकिया से दस प्रतिशत रिजर्व सहित नगर परिषद कटंगी के लिये 27,पाटन के लिये 17, मझौली के लिये 17 एवं नगर परिषद शहपुरा के लिए 17 मतदान दलों का गठन किया गया प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी एवं तीन मतदान अधिकारी को मिलाकर कुल चार सदस्य को शामिल किया गया है। मतदान कार्मिकों का अपने दल के साथ प्रशिक्षण 9 जुलाई को उनके नियुक्ति वाले निकाय पर आयोजित किया जाएगा।