शिक्षा के अधिकार से वंचित छात्र-छात्राएं

समग्र आईडी में बच्चों के नाम नही जोड़ रहा सचिव, पालकों के साथ शिक्षक भी परेशान
कटनी/रीठी दर्पण। जिले की रीठी ग्राम पंचायत के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संचालित प्राथमिक शाला करियापाथर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के समग्र आईडी मे नाम न जुड़ने के कारण न तो मेपिंग हो पा रही है और न ही बच्चो को विद्यालय से मिलने वाली योजना का लाभ मिल पा रहा है। जिसके चलते इस सत्र मे बच्चो को शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाने की चिंता सताने लगी है। छात्र-छात्राओं के पालकों व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लगातार ग्राम पंचायत के चक्कर लगाने के बाद भी ग्राम पंचायत रीठी मे पदस्थ सचिव व रोजगार सहायक द्वारा भटकाया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत विद्यालय प्रभारी द्वारा जनपद सीईओ से की गई। जिसको ध्यान मे रखते हुए 10 नवबंर को जनपद सीईओ ने ग्राम पंचायत रीठी के सचिव व रोजगार सहायक को पत्र लिखकर निर्देशित किया था कि तत्काल संबंधित बच्चो के परिवार मे उनके नाम जोड़कर अध्ययनरत बच्चो की समग्र आईडी जनरेट कराना सुनिश्चित करने आदेश जारी किया था। लेकिन अपने अड़ियल रवैये और राजनैतिक पकड़ मजबूत होने के कारण ग्राम पंचायत रीठी के सचिव व रोजगार सहायक द्वारा आज दिनांक तक बच्चो की समग्र आईडी जनरेट नही की गई है।