स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था व मिलावट खोरी के अनुविभागीय अधिकारी ने निरक्षण कर की कार्यवाही


सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र का मामला
जबलपुुर। जबलपुर जिले के सिहोरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र स्थित दुकान कामधेनू स्वीटस भण्डार एवं विजय स्वीट्स के कारखाने पर अनुविभागीय अधिकारी चन्द प्रताप गोहल राजस्व सिहोरा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें दूषित खाद्य सामग्री के साथ 7 किलो खोबा , 20 किलो बेसन के लडडू , 50 पैकिट नमकीन , 10 पैकिट टोस्ट को नष्ट कराया गया । एवं बने मिष्ठान , खोबा का सैम्पल लिया गया । वहीँ दोनो प्रतिष्ठानो में घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग किये जाये पाने पर सिलेंडर जब्त किये गये । इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार राकेश कुमार चौरसिया सिहोरा , नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम मझगवां , खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकुन्द झारिया , राजस्व निरीक्षक अधिकारी नजूल ए डी बडगैया , पटवारी जयकरण पटैल, शुभम निरंजन एवं सुरक्षा गार्ड सहित उपस्थित रहे ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर