नव वर्ष पर ढाई लाख श्रद्धालुओं पहुचे माँ शारदा के दरबार


प्रसासन की सोच से ज्यादा पहुचे भक्त शांति पूर्ण गुजरा साल का पहला दिन
गोवर्धन गुप्ता मैहर । नववर्ष का स्वागत सभी श्रद्धालु माँ शारदा के दरबार मे पहुचकर नव वर्ष का स्वागत करना चाहते है। नववर्ष के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शारदा के दरबार मे ढाई लाख श्रद्धालु मैहर पहुचकर मातारानी के दर्शन किया शाम 6 बजे तक लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये संध्याकाल आरती तक लगभग ढाई लाख श्रद्धालु माँ के दर्शन कर पायेंगे ऐसी प्रसासन को उम्मीद है वही देखा जाए तो पिछले वर्ष कोरोना काल के कारण लोगो की अर्थव्यवस्था चरमराई थी साथ मे लोकल ट्रेने भी बंद है उसके बाद भी कोरोना जैसी बीमारी और महामारी के बाद भी कोरोना पर आस्था पर भारी पड़ी दिखी जिसमे श्रद्धालुओं की इतनी भक्ति देख प्रशासन भी दंग रह गया जबकी पिछले वर्ष 1 जनवरी 2020 को इतनी भीड़ नही हुई थी जबकी उस समय कोरोना को लेकर भारत में चर्चा नही थी लेकिन इस वर्ष तो पहली तारीखों को बाइक, व ट्रेक्टर एवम फोरव्हीलर वाहनों से ऐसा भक्त मैहर पहुचे की सुरक्षा व्यवस्था तो प्रसासन का नाम भर था लेकिन असली सुरक्षा व्यवस्था खुद मैया ने संभाली और वाहनों की इतनी भीड़ थी कि मैहर अलाउद्दीन चौक से लेकर विष्णु सागर जहा पानी की जगह वहां वाहनों की कतार लगी थी यानी भक्तों का रेला ही था जो शाम तक चलता रहा खत्म होने का नाम ही नही ले रहा था वैसे तो इस बार स्थानीय लोग व प्रशासन अपनी पूरी चाक चौबन्ध व्यवस्था तो किया था लेकिन भक्तो की भीड़ को देखा जाए तो खुद मैया ने भी शांति व्यवस्था के साथ नए वर्ष का पहला दिन पार लगाई है।



