कलेक्टर ने देहदान करने वाले परिवारों के बीच मनाया नया वर्ष

(प्रेणता की पहल रंग लाई लोग पहुंच रहे हैं देहदान करने 12 दिन में 15 लोगों ने किया देहदान)
जबलपुर। नए साल में समाज के लिए कुछ करने के उद्देश्य से जिले में देहदान अभियान के सूत्रधार एवं प्रणेता कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की पहल से प्रेरित होकर जवाहर गंज निवास जवाहर गंज गढाफाटक निवासी विकास खंडेलवाल उनकी पत्नी श्रीमती अर्चना खंडेलवाल द्वारका नगर निवासी पुष्पराज और हाथी ताल निवासी श्रीमती रेखा हिरानी अपने परिवार के साथ कलेक्टर के समक्ष मरणोपरांत शरीर दान हेतु इच्छा पत्र सौपा, देहदान करने वाले श्री विकास खंडेलवाल ने कहा की मानव का शरीर जीते जी तो उपयोगी रहता है और मृत्यु के पश्चात सभी प्रमुख 18 अंगों जो हमारे शरीर में रहते वह दूसरों के काम तो आते ही है और इतना ही नहीं मृत्यु के पश्चात शरीर की चमड़ी भी बर्न मरीजों के काम आवेगी मैं और मेरी पत्नी आज नए वर्ष में दान देकर बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैं कि हमारा शरीर मरने के बाद लोगों के काम आवेगा
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने बताया कि 12 दिनों में 15 लोगों ने देहदान का संकल्प फॉर्म भरकर दिया है उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इच्छुक व्यक्ति अपनी पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम कक्ष-9 पर पहुंच कर निर्धारित फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं
जन्मदिन पर करूंगी देहदान
आज नव वर्ष पर अपने माता पिता के साथ खुशी खुशी देहदान करने आई गढाफाटक निवासी श्रेया की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण देहदान का फॉर्म नहीं भर पाई उन्होंने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा से मुलाकात करके कहा कि आपने यह बहुत अच्छा अभियान छेड़ा है सर मैं 13 अगस्त को मेरा 18 वां जन्मदिन पर आकर देहदान और रक्तदान करके मनाऊंगी