जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
ब्रह्मा कुमारीज शिवस्मृति भवन भवरताल नेपियर टाउन

जबलपुर। नये वर्ष के प्रथम दिन सेवाकेंद्र में दीप जलाकर केक काटकर मनाया गया । इसके अतिरिक्त जैसा अन्न वैसा मन की नारायण सेवा शहर के गरीबों, भिखारियों को भोजन के पैकेट, मास्क देकर एवं मेडिकल कालेज के केंसर वार्ड और रेडिएशन विभाग में फल वितरित करते हुए बी के भावना बहिन, बी के पूनम बहिन, बी के पूजा बहिन, बी के मीना बहिन, एडवोकेट सोभा मालवीय, प्रकाश अग्रवाल, एम पी दुबे, शंकर सरण कटरहा एवं अन्य भाई बहिन ।