अस्पताल प्रभारी से शुरू आत पहले टीका की, जन प्रतिनिधि ने बोला घबराने जैसा कुछ भी नहीं
सिहोरा शिविल अस्पताल में लगायें गये सभी वैक्सीन टीके

जबलपुर/सिहोरा। जबलपुर जिले सहित तहसील कार्यालय क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का सिविल अस्पताल सिहोरा में पहले चरण की शुरूआत विधायक की उपस्थिति में की गई । सबसे पहले सिहोरा बीएमओ ने लगवाया वैक्सीन टीका । वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद वैक्सीनेशन की शुरू हुई । इस प्रक्रिया में बताया गया कि 100 हेल्थ वर्करो को ब्लाॅक में लगना है टीका । इस प्रकार के टीके करण को लेकर जो शुरुआत सभी डॉक्टर से हुई हैं । वह देश में सभी गांवों कस्बों और बडे शहरों में आम आदमी के मन में कोरोना के प्रति जो भय और डर का माहौल बना हुआ है । इस बात को लेकर सभी शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य अधिकारियों को टीके की शुरुआत लगा कर की गई । देखा जाये तो इस संक्रमण से मौतों का आंकड़ा अनगिनत था। इस साल 2021 में खुशी लेकर आया है । जिसे हमारे भारत देश ने कोरोना वैक्सीन विकसित कर सफलता प्राप्त कर ली है । शनिवार 16 जनवरी को पूरे देश में एक साथ कोेरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया।
वहीँ राजधानी भोपाल के हमीदिया हास्पिटल में सीएम शिवराज की मौजूदगी में स्वास्थ्यकर्मियो को वैक्सीन लगाई गई। इसी तरह जबलपुर के विक्टोरिया हास्पिटल मेडिकल काॅलेज और सेंटर रेलवे हास्पिटल में स्वास्थ्य कर्मियो को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई।
सिहोरा अस्पताल प्रभारी ने सबसे पहले लगवाया टीका –जबलपुर जिले की ग्रामीण टीकाकरण केंद्र सिविल अस्पताल सिहोरा में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन के शुभारंभ पर अस्पताल के प्रभारी डॉ राघवेंद्र त्रिपाठी ने सबसे पहले वैक्सीन टीका लगवाया । वैक्सीन लगवाने के बाद डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि सब नॉर्मल है अब घबराने जैसी कोई बात नहीं है। मुझे सबसे ज्यादा इस बात की खुशी है कि सिहोरा में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में सबसे पहले मैंने टीका लगवाया जिसको लेकर में प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं। दोपहर 12:00 बजे के लगभग 40 स्वास्थ्य कर्मियों ने सिहोरा सिविल अस्पताल में वैक्सीन का टीका लगवा चुके हुये थे । सिहोरा अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण के टीके में वैक्सीन लगाने का टारगेट मिला है।
पीएम के संबोधन के बाद शुरू हुआ वैक्सीनेशन कार्य – सबसे पहले सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत को लेकर ऑनलाइन संबोधन को सिहोरा सिविल अस्पताल में विधायक नंदनी मरावी उपस्थिति में रखा गया ।इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें – जनप्रतिनिधि राजा मोर, सत्य प्रकाश खरे ,राजेश दाहिया, माधव मिश्रा, राजमणि बघेल, अंशु परोहा, शिशिर पांडे, अरुण जैन, अनुपम सराफ, विनय जैन, चीकू तिवारी, संदेश विश्वकर्मा , रोहित यादव के साथ अनुविभागीय अधिकारी चंद्र प्रताप गोहल, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गायकवाड, डॉक्टर सुनील लटियार, अनिकेत तिवारी की उपस्थिति में ऑनलाइन संबोधन सुना गया। इसके बाद वैक्सीनेशन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
16 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में किया गया दर्ज – विधायक श्रीमती नंदनी मरावी ने कहा कि 16 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज किया गया है। कोरोना संक्रमण महामारी के वैक्सीनेशन की शुरुआत आज पूरे भारतवर्ष में एक साथ हुई है । यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने जो अपनी सेवाएं दी उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया। एक साथ हुई टीके की शुरुआत – पनागर ,सिहोरा ,पाटन ,बरगी ,सहपुरा ,कुण्डम ,मझौली जिले सहित कई जगहों से
खास- खास दिन नहीं लग सकेंगे टीके –मंगलवार, शुक्रवार और अवकाश के दिनों में टीका नहीं लगाया जाएगा। टीका लगने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को आधा घंटा का समय निगरानी में रखेंगे।
कोरोना संक्रमित हो चुके व्यक्ति को स्वस्थ्य होने के दो सप्ताह बाद टीका। वहीँ
गर्भवती महिला और 18 वर्ष से कम उम्र वालों को टीका नहीं लगाया जायेगा ।
सर्दी-जुकाम, बुखार पीड़ित को स्वस्थ्य होने के एक महीने बाद टीका लगेगा।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर