खेल दर्पणछतरपुर दर्पणमध्य प्रदेश

हर ग्राम पंचायत में शासकीय जमीन देखकर खेल मैदान बनबाने का किया जाएगा प्रयासः नितीश चतुर्वेदी

श्री सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब बनगांय की टीम को छतरपुर विधायक के पुत्र मिक्की भैया ने 5100 रु और क्रिकेट किट की भेंट

छतरपुर। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट खेल के प्रेमी युवाओं के द्वारा गांवों में टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है इसी तारतम्य में श्री सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब वनगांय गांव की कमेटी के द्वारा ग्राम में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतिम एवं समापन अवसर पर पहुंचे छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के पुत्र मिक्की भैया ने ग्रामीण खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए मंच से कहा कि युवाओं का खेल के प्रति यह जोश बरकरार रहना चाहिए और इनके लिए एक नया प्लेटफॉर्म जल्द से जल्द दिया जाएगा और गांव में पड़ी शासकीय जमीनों पर खेल मैदान बनवाने का भी प्रयास किया जाएगा और कमेटी को 5100रु और क्रिकेट किट भेंट करते हुए उन्हें इस आयोजन पर शुभकामनाएं दी, कमेंट मैं फाइनल मैच ग्राम कांटी और अतनिया के बीच खेला गया, मुख्य अतिथि के साथ पधारे संदीप मिश्रा,चन्द्रभान रावत, नरेश तिवारी, सचिन तिवारी धमोरा, नितेश कुड़ेरिया, चरण सिंह,कपिल रिछारिया आदि के साथ गांव के एवं इस आयोजन के अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष मकरन्द पटेल, कुलदीप मिश्रा,दीपक पटेल, नरेंद्र मिश्रा, नंदी पटेल, भारत पटेल, करण पटेल, नीरज मिश्रा, मनोहर सुलेरे, वीरेंद्र पटेल, दीपक मिश्रा, रावेंद्र मिश्रा, कपिल सोनी आदि गाँव के लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page