मध्य प्रदेशसतना दर्पण
हितिका के ए एस पी बनाए जाने पर प्रसन्नता

रामपुर बाघेलान। जिला पुलिस मुख्यालय मे उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रही आईपीएस श्रीमती हितिका वासल को ग्वालियर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाए जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर सिंह राठौर ने गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह भेंटकर श्रीमती वासल को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य एंव यशस्वी जीवन कामना की है वहीं सिंह ने कहा कि आप हमेशा गरीबों की मदद किये है और करते रहे साथ ही उच्च शिखर पर पहुंचे मेरी शुभकामनाएं हैं ।



