डिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश
केमिकल डालकर गेहूं की फसल को कर दिया चौंपट

पीड़िता ने कोतवाली थाना पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण। कोतवाली थाना अंतर्गत कुकर्रामठ गांव में एक किसान की खेत में बोई गई गेहूं की फसल पर कीटनाशक डालकर चौपट कर देने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए अनावेदकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।शिकायत में उल्लेख किया कि पीड़िता गोमती बाई अपनी गिरवी रखी हुई जमीन पर गेहूं की फसल लगाई गई है, जिससे गांव के आवेदकों के द्वारा गेहूं की फसल के कई हिस्सों पर कीटनाशक केमिकल का छिड़काव कर दिया गया है,जिससे फसल पूरी तरह चौपट हो गई है।



