कटंगझरी में पेट्रोल पंप का शुभारंभ 15 को, पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बिसेन के मुख्यातिथ्य में होगा आयोजन

लालबर्रा.(जबलपुर दर्पण) लालबर्रा क्षेत्रांतर्गत एवं बालाघाट-कटंगी विधानसभा क्षेत्र की सीमा रेखा पर बसे ग्राम कटंगझरी क्षेत्र में क्षेत्रीयजनों की बीते कई वर्षो से बहुप्रतीक्षित मांग पर आज मुहर लगाने की मंशा के साथ क्षेत्रीयजनों को सुलभ सुविधा प्रदान करने की मंशा के साथ चौहान पेट्रोलियम के शुभारम्भ के कार्यक्रम का आयोजन आज रखा गया है। तत्संबंन्धी जानकारी देते हुए खमरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं चौहान पेट्रोलियम के प्रबंध संचालक कन्हैयालाल चौहान ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती आधुनिक कृषि पद्धति में उपयोग आने वाले उपकरणों को समीपस्थ एवं सहजता के साथ ईंधन प्रदान करने की एक पहल के साथ चौहान पेट्रालियम का समारोहपूर्वक शुभारम्भ किया जा रहा है। श्री चौहान ने आगे बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे पूर्व कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के मुख्यातिथ्य,ग्राम कटंगझरी प्रधान श्रीमति पारन दमनसिंह राहंगडाले की अध्यक्षता,जिला पंचायत बालाघाट प्रधान अधिवक्ता श्रीमति रेखा बिसेन के विशिष्ट आतिथ्य,सेल्स मैनेजर इंडियन ऑयल जबलपुर राजुलदेव अग्रवाल की विशेष उपस्तिथी,पूर्व जनपद पंचायत लालबर्रा अध्यक्ष डुलेन्द्र(मुन्ना)ठाकरे,भाजपा जिला उपाध्यक्ष छगन हनवत, जनपद पंचायत लालबर्रा सदस्य श्रीमति शांताबाई धनलाल सिरसाम के प्रमुख आतिथ्य में होगा। उक्त आयोजन में क्षेत्रियजनों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील नवनिर्मित चौहान पेट्रिलियम के प्रबंध निदेशक एसनलाल एवं श्रीमती इंदु चौहान, भाजपा मंडल खमरिया अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक द्वय कन्हैयालाल चौहान, श्रीमति रूखमणी चौहान एवं संचालक सौरभ चौहान ने की है।