आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने सीधी बस हादसे पर शोक व्यक्त कर दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

बालाघाट। मप्र शासन के आयुष और जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिषोर कावरे ने सीधी में बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। मंत्री कावरे ने कहा कि प्रशासन पूरी गम्भीरता और तीव्र गति से राहत और बचाव कार्य कर रहा है। बात दें कि मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार की सुबह भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां नर्सिंग छात्र-छात्रों से भरी हुई एक बस नहर में जा गिरी, बस में करीब 50 लोग सवार थे. ये घटना मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे की है, जब बेकाबू बस नहर में गिर पड़ी। हादसे के तुरंत बाद 7 लोग तो तैरकर बाहर आ गए, लेकिन बाकी फंसे रह गए. हादसे के बाद ही बाणसागर डैम से निकलने वाली पानी को बंद कराया गया, नहर में पानी का लेवल कम कर दिया गया ताकि लोगों को खोजने में आसानी हो। समाचार लिखे लाने तक बस से 38 शवों को बाहर निकाल लिया गया था।