मंत्री रामकिशोर कावरे ने जिला पंचायत के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

बालाघाट। मप्र शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे एवं जिला पंचायत की प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन ने आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के पीछे जिला पंचायत बालाघाट के निर्माणाधीन भवन कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान मंत्री कावरे ने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा माहेश्वरी से भवन निर्माण के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की और समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण काम कराने के निर्देष दिये। इस दौरान निर्माण विभाग के अधिकारी व सब इंजीनियर भी उपस्थित थे। विदित को ही इस भवन के निर्माया कार्य का भूमिपुजन कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में किया गया था और लगभग 2 साल में इस भवन का निर्माण कार्य पुर्ण होने की बात कहीं गई थी। उसके बाद षिवराज सरकार आई दो साल से भी अधिक का समय पुर्ण हो चूका है लेकिन अब तक निर्माण कार्य पुर्ण नही हो पाया है।