तीज-त्यौहार-व्रतबालाघाट दर्पणमध्य प्रदेश

दुर्गा उत्सव समिति उकवा में धूम-धाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

बालाघाट(उकवा)सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष तरुण रावल,उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल,सचिव संजय गुप्ता ने बताया कि ग्राम उकवा के इस ऐतिहासिक मंदिर में दिन 9 वर्षों पूर्व माता रानी की मूर्ति की स्थापना जयपुर राजस्थान से लाकर की गई थी। तभी से प्रत्येक वर्ष इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। बसंत पंचमी के दिन सुबह से ही भक्तों का तांता दर्शन के लिए लगा रहता है,मंदिर में हवन ,पूजन,और महा आरती की जाती है साथ ही सुबह से ही महा प्रसादी का वितरण किया जाता है जो रात की आरती के पश्चात तक सभी भक्तो को वितरित किया जाता है,भजन कीर्तन के साथ मां भगवती की आराधना की जाती है।भक्तो के द्वारा भी भंडारा किया जाता है। श्रीमती राखी खोबरागड़े,राजेश अग्रवाल,लक्ष्मीचंद पटले परिवार के द्वारा भी प्रसादी और अन्नन प्रसादी अर्पण की गई।समिति के गन्नू अग्रवाल,,मुकेश गोयल,, बिंती चौकसे,इशांत चौकसे,कोमल पांडे,मानसिंह धुर्वे,ओम प्रकाश चौकसे,संजय अग्रवाल,ऋषभ अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल,राजेश खबरागड़े,मनोज अग्रवाल,शिव कोहरे,पंकज गिरी,नीलेश अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल,एवम् सभी ग्राम वासियों, समिति के सदस्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।पूजन अर्चन महाराज बबला द्वारा तथा मुख्य पूजन ग्राम के सौरभ अग्रवाल एवम् उनकी धर्म पत्नी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page