शिरोमणि रविदास जयंती मैं किया गया कार्यक्रम का आयोजन

मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे बसपा जिला अध्यक्ष।
डिंडोरी। कल शनिवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती के मौके पर खमरिया गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण के बाद किया गया। बताया गया कि विधानसभा सभा शहपुरा के खमहरिया गांव में सन्त शिरोमणि रविदास जयंती समारोह मनाईं गई ,जिसके मुख्य अतिथि श्री सिद्दीकी जिला अध्यक्ष बसपा मौजूद थे। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे श्री सिद्दीकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रविदास जी के विचारो का अनुकरण हम सब को करना चाहिए, जिससे समाज को एक नया उर्जा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ता सहित सामाजिक लोग मौजूद रहे।