शौ फीस बने पानी के टैंकर,रसोई गांव में महिनों से बंद है पानी की सप्लाई

जिला कलेक्टर से शिकायत के बाद भी बंद पड़ी नल-जल योजना। फोटो।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी के पोषक गांव रसोई में लगभग एक हजार से ज्यादा की आबादी है, वहां पिछले कई महीनों से नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई बंद है। गर्मी के मौसम में स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है, ग्रामीणों की मानें तो गांव में अन्य कोई पर्याप्त सुविधा युक्त शुद्ध पेयजल व्यवस्था उपलब्ध ना होने से ग्रामीण महिलाओं की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ी हुई है, मजबूर लोग कूंआ व अन्य जल स्रोतों का दूषित पानी पीने को मजबूर है। बताया गया कि परेशान ग्रामीण जिला कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से पानी की सप्लाई शुरू करवाए जाने की मांग की है।
- पानी सप्लाई का काम कर रहे कर्मचारियों की मनमानी आ रही है सामने।
गौरतलब है कि कोंहका नल-जल योजना के तहत रसोई गांव सहित अन्य गांवों में आए दिन पानी की सप्लाई बंद रहती है, जहां गांव में पानी सप्लाई देने का काम कर रहे कर्मचारियों की मनमानी सामने आ रही है। नल कनेक्शन धारियों से बिल की वसूली करने के बाद भी पीएचई विभाग में कोई राशि जमा नहीं कराई जा रही, जिससे मेंटेनेंस व रखरखाव के कार्य नहीं हो पा रहे। अब मामले में स्थानीय ग्रामीण सड़क में उतर कर विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बंद पड़े नल जल योजना को जल्द से जल्द चालू करवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार पीएचई विभाग सहित शासन प्रशासन स्तर पर शिकायत भी की जाती है,लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।