नल-जल योजना के तहत खोदा गया गड्ढा, लेकिन महिनों से बंद है पानी की सप्लाई

गर्मी का मौसम शुरू होते ही अंचलों में गहराने लगे जल संकट।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत माधौपुर के पोषक गांव बहेरा टोला में लगभग एक हजार से ज्यादा की आबादी है, जहां ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं। बताया गया कि नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई महिनों से बंद है, गर्मी के मौसम में स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की परेशानी और बढ़ गई है।ग्रामीणों की मानें तो गांव में अन्य कोई पर्याप्त सुविधा युक्त शुद्ध पेयजल व्यवस्था उपलब्ध ना होने से ग्रामीण महिलाओं को पानी के लिए यहां वहां भटकती नजर आ रही है, परेशान मजबूर लोग कूंआ व अन्य जल स्रोतों का दूषित पानी पीने को मजबूर है। पिछले कुछ महीनों से पानी की सप्लाई बंद होने से लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और शासन प्रशासन से पानी की सप्लाई शुरू करवाए जाने की मांग स्थानीय ग्रामीण द्वारा की गई है।
- शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई।
गौरतलब है कि कोंहका नल-जल योजना से गांव में पानी सप्लाई करवाने के लिए गड्ढा खोद दिया गया था, लेकिन वर्षो बाद भी पानी की सप्लाई गांव में नहीं की गई। मामले में अब स्थानीय ग्रामीण सड़क में उतर कर विरोध कर रहे हैं, ग्रामीणों ने बंद पड़े नल जल योजना को जल्द से जल्द चालू करवाए जाने की मांग की है। मामले को लेकर कई बार पीएचई विभाग सहित शासन प्रशासन स्तर पर शिकायत भी की जाती रही है,लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। विभाग द्वारा मनमानी पूर्वक सड़क किनारे खाई नुमा गड्ढा को दिया गया है, जिससे हादसे की आशंका भी बनी रहती है, बावजूद गड्ढे को भरने विभाग के जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है।