सीसी रोड का भूमि पूजन संपन्न

उत्तरदायित्व पूर्ण विकास के लिये नागरिक भी आगे आयेः घर्मेश
मैहर दर्पण। नगरीय क्षेत्र में विकास का खाका अब अपने वास्तविक स्वरूप में आता जा रहा है नगर पालिका परिषद की मंजूरी तय मापदंडों के औपचारिक पूर्णता के बाद विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सतत जारी है इसी श्रंखला में वार्ड क्रमांक पांच के अत्यंत उपेक्षित मार्ग सक्सेना कॉलोनी का अन्त भाग शिक्षक कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष घर्मेश घई के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि प्रभात द्विवेदी दद्दा वार्ड पार्षद एवं बीआरसी करण सिंह वरिष्ठ शिक्षक दिनेश मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन वर्मा की अध्यक्षता संपन्ना किया गया। उक्त सीसी सड़क का निर्माण लगभग 10 लाख रूपये की लागत से होगा तथा निर्माण के बाद सीसी रोड से वहां के रहने वाले लोगों को सुविधा होगी तथा बारिश के दिनों में वर्षा से होने वाले कीचड़ आदि से निजात मिलेगी। भूमिपूजन करते हुए नपा अध्यक्ष घर्मेश घई ने कहा कि यह नगर मेरा है जिस प्रकार व्यक्ति की जिम्मेदारी अपने परिवार के प्रति होती है और वह अपने परिवार के हिसाब से घर का विकास करता है ऐसा ही विकास समस्त नगरवासियों को अपने शहर नगर का करना चाहिए हर नागरिक आपने उत्तर दायित्व का निर्वहन नगर के प्रति परिवार की सोच विकसित कर ले तो नगर देश के सबसे सुंदर नगरो में शामिल हो जायेगा नगर पालिका के वार्ड पार्षद प्रभात द्विवेदी दद्दा ने बताया कि विकास के मामले में वार्ड वाइज हाउसिंग बोर्ड से लेकर सक्सेना कॉलोनी और शारदा कॉलोनी और खेल मैदान तक कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी नहीं है चाहे हाई मास्क लाईट हो बच्चों के मानसिक शारीरक विकास के लिये छोटे विकसित मैदान मे मनोरंजन और कसरतों के लिए मशीनरी लगाने रोड नाली डिवाइडर अथवा भूमि संरक्षण हेतु मैदानों की बाउंड्री वाल आदि कई महत्वपूर्ण कार्य कई करोड़ो के हो चुके है शेष कार्यो के कार्य निरंतर प्रगति पर चल रहे हैं जो शीघ्रता से अपनी पूर्णता की ओर जाएंगे । भूमि पूजन के अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक शीला केवट लाल जी हेमेन्त सिंह राम जी सोनी सहित नगर पालिका के सहायक यंत्री, राहुल पटेल सहित कर्मचारी गण भूमि पूजन में उपस्थित थे ।



