भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव घरों में ही मनाएँ: पं. गौरव शर्मा
जबलपुर. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) जबलपुर महानगर के जिला संयोजक पं. श्री गौरव शर्मा ने वर्तमान में देश व प्रदेश में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आगामी 14 मई दिन शुक्रवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार, सनातनियों के गौरव, भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव को अपने घरों में ही घूमधम से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संस्काधनी जल्द इस महामारी के संकट पर विजयी प्राप्त करेगी।
श्री शर्मा ने कहा कि वैश्विक संकट के इस कठिन दौर में स्वयं एवं परिवार को शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने विप्रबन्धु नित्य योग, प्राणायाम एवं गायत्री महामंत्र का नित्य जप करें। साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन व सहियोग करते हुए बढ़चढ़कर टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा बने इसके साथ ही समाज के सभी वर्गों में टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलाने का कार्य करें।
श्री शर्मा ने यह भी बताया कि कोरोना संकट से उबरने के बाद महाकौशल के संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर श्री संजय गौतम, राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी श्री अशोक शर्मा, प्रदेश महासचिव श्री दिलीप दुबे, जिला अध्यक्ष श्री दीपांशु दुबे की अगुवाई में वृहद सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्री के.डी. सोनकिया जी (सेवानिवृत्त उप-पुलिस अधीक्षक) तथा परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतानंद शर्मा जी के सानिध्य में संस्काधनी जबलपुर में एक भव्य विप्र सम्मेलन के आयोजन की भी रूपरेखा बनाई जा रही है।