बैंको द्वारा करोना गाईड-लाईन का किया जा रहा है उल्लंघन
प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सयुंक्त प्रयासों का ही नतीजा है कि जबलपुर जिले के पाटन नगरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सका है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किये गये प्रयासों की तारीफ जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी कर चुके है। ग्रामीण क्षेत्र में शहर की अपेक्षा कहीं अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है। संक्रमण की दर भी शहर की तुलना में कम है।कोरोना की रोकथाम के लिये जिले के पाटन नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों से ही करोना की रफ्तार धीमी पड़ी है। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर आज नायब तहसीलदार सुरभि जैन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्र के बैंकों का निरीक्षण किया गया भारतीय स्टेट बैंक पाटन एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पाटन की ब्रांच में अत्यधिक भीड़ एकत्रित हो रही है बैक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि टोकन सिस्टम के द्वारा लोगो को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुये बैंक मे राशि जमा एवं निकासी की जाय जिससे बैंको मे बेवजह भीड़ एकत्रित ना हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा सके, प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थी बैंकों में बेवजह भीड़ एकत्रित हो रही है बैंकों मे ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है ना ही माक्स का उपयोग किया जा रहा था। इन सब अनियमितताएं को देखते हुये प्रशासन के द्वारा बैंकों मैनेजर से बात करके हिदायत दी गई कि करोना गाईड-लाईन का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। एवं टोकन सिस्टम लागू किया जाए जिससे बैंकों में अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना हो इन्हीं सब प्रयासोंं से जल्दी ही कोरोना को रोकने में सफलता मिलेगी और जिले को संक्रमण से मुक्त किया जा सकेगा ।