कोरोना संक्रमण की चैन तोडनें रोजाना किये जा रहे कारगार प्रयास

कटनी दर्पण। कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी की चैन को तोडनें हेतु रोजाना कारगार प्रयास किये जा रहे है।
अतिक्रमण प्रभारी एस.के. गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा रोजाना प्रातः से नगर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर अनाधिकृत रूप से एक स्थल पर बैठकर सब्जी/फल व्यवसाय करनें वालों को निर्धारित चिन्हित स्थलों से ही व्यवसाय करनें अथवा वार्ड की गलियों में घूमकर व्यवसाय करनें की कार्यवाही कराई जा रही है। संक्रमण के प्रसार को रोकनें एवं लॉकडाउनक का पालन करानें हेतु प्रातःकालीन दुकानें खोलकर सामग्री विक्रय करनें वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर संक्रमण की चैन को तोडनें के प्रयास किये गए।
जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित सब्जी/फल मंडी स्थलों पर संलग्न निगम के अधिकारियों – कर्मचारियों द्वारा प्रातः 10 बजे तक प्रोटोकाल के साथ व्यवसाय कराया जाकर निर्धारित समय पर सब्जी दुकानें बंद कराई गई।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम की सहयोगी संस्था की टीम के द्वारा कोविड महामारी को दृष्टिगत रखते हुए रेल्वे स्टेशन परिसरों में बाहर से आनें जानें वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य किया जाकर आवश्यक रिकार्ड संधारित किया जा रहा है। प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रियों को रोको -टोको अभियान के माध्यम से मास्क लगानें, सामाजिक दूरी का पालन करनें तथा साबुन से हांथों को धुलकर अथवा सैनेटाईज कर स्वयं को एवं परिवार को संक्रमण से सुरक्षित रखनें की समझाईश दी गई। कोरोना जागरूकता रथों, निगम के कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो एवं वार्डो की गलियों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों को अपनानें तथा लॉकडाउन का पालन कर घर में सुरक्षित रहनें की अपील निरंतर की जा रही है।