गांव गांव पहुँचकर लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे युवा

कटनी दर्पण। अशोका एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा के निर्देशन में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु एवं बचाव हेतु जनजागरण का कार्य कर रहे हैं। रविवार को भी सदस्यों ने गांव गांव पहुँचकर विभिन्न बस्तियों में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर की जांच की।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो के सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी की मंशानुसार शासन प्रशासन का सहयोग करना हमारा कर्तव्य है। गांवों में कोरोना का संक्रमण अधिक ना बढ़े, वैक्सिनेशन के प्रति नागरिक भ्रमित ना हों इसके साथ ही उन्हें समय पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हों इसके लिए हमारी समिति सतत प्रयासरत है।
इसी कड़ी में आज समिति के सदस्यों ने ग्राम पहाड़ी, देवरी, तखला आदि गांवो में घर घर पहुँचकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें जागरूक किया।