सांसद राकेश सिंह ने किया लोकार्पण डिजिटल एक्स-रे मशीन का

जबलपुर दर्पण/जबलपुर संवाददाता। आज जबलपुर जिले के पाटन तहशील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सांसद निधि से डिजिटल एक्सरे मशीन की सौगात दी गई थी जिसका विधिवत लोकार्पण सांसद राकेश सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई ,भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सांसद राकेश सिंह के द्वारा किया गया आज से पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे डिजिटल एक्सरे मशीन की सेवा प्रारंभ हो गई है, पाटन तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव एवं नगर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा एवं इसके साथ साथ इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए आवश्यक मास्क,सेनेटाइजर, पीपीई किट और हैंड ग्लब्स का भी वितरण किया। सांसद एवं विधायक के द्वारा किया गया लोकार्पण के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह आचार्य जोगेंद्र सिंह देवेंद्र यादव बाल चंद जैन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।