मोदी शासन काल के सात वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ताओं ने बांटा सूखा राशन, मजदूरों से हुआ वर्चुअल संवाद

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व आवाहन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माननीय भगत सिंह कुशवाहा, संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष टेकेश्वर साहू के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी डिंडोरी के पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला डिंडोरी सेवा ही संगठन भाग 2 के जिला प्रभारी संजय साहू के निर्देशानुसार मंडल डिंडोरी के प्रभारी दशरथ सिंह राठौर, सह प्रभारी सुरेश राजपूत , स्वच्छता ग्राही रामसिंह ठाकुर , हाकम सिंह, कमलेश पाराशर, मदन गोपाल गोतम, डबलू महाराज, हर्ष ठाकुर, रवि कुमार ठाकुर एवं ग्राम के युवा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कल 30 मई दिन रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री सम्माननीय नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत केवलारी मां नर्मदा के पावन तट संत महात्यागी सेवा आश्रम केवलारी में सुंदर फल,फूल के पौधे लगाए गए एवं आश्रम के आसपास साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। ग्राम पंचायत केवलारी में मनरेगा अंतर्गत काम में लगे मजदूर माताएं बहनों को मास्क वितरण किया गया, साथ ही उन्हें समझाइश दी गई की वैक्सीन जरूर लगवाएं।
– केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते वर्चुअल संवाद के जरिए हुए सम्मिलित।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते वर्चुअल संवाद के जरिए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी.शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत व प्रदेश सहसंगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार, संभागीय संगठनमंत्री शैलेन्द्र बरूआ के मार्गदर्शन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे जिले के सभी आठों मण्डलों मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल के 07 वर्ष पूर्ण होने पर सभी ग्राम केन्द्र व नगर केन्द्र मे सेवाभावी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम केन्द्र के व्यवस्थापक एवं प्रभारियों की उपस्थिति मे सेवा ही संगठन के अन्तर्गत कार्यक्रम संपन्न हुए।ग्राम केन्द्र विक्रमपुर के ग्राम पंचायत कसईसोंढ़ा मे बैठक आयोजित की गई,जिसमें केन्द्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते वर्चुअल रूप मे व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, वास्तविक रूप मे कार्यक्रम स्थल पर बैठक मे सम्मिलित हुये। कार्यक्रम के अवसर पर श्री कुलस्ते ने कहा कि कोरोना महामारी संकटकाल के समय 80 करोड़ लोगों को प्रदेश सरकार सहित मिलाकर 05 माह का निःशुल्क राशन मुहैया कराने कु भाजपा की सरकार ने व्यवस्था की है। मनरेगा के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के तहत युवाओं को भी स्वरोजगार उपलब्ध कराये जा रहे है। श्री कुलस्ते ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा एक सिटी स्कैन मशीन जिला चिकित्सालय डिण्डौरी के लिए स्वीकृत की गई है और उनके माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा के लिए भी एक सिटी स्कैन मशीन शीघ्र ही पहुॅचने वाली है। वर्चुअल बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने मनरेगा मजदूर कुदुमलाल झारिया एवं दीपा सोनवानी से वर्चुअल चर्चा की उनसें पूछा कि निशुल्क खाद्यान मिल रहा है या नही तो उन्होने बताया कि मिल रहा है और मोदी सरकार व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना काल मे किये जा रहे जनहितैषी कार्यो से हम संतुष्ट है। उन्होने उपस्थित ग्रामीणजनों से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाने का आग्रह किया। इसी कड़ी मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आपके प्रयास और लगातार सम्पर्क से आज जिले मे कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण मे है। मोदी के साहसिक और विश्वास के साथ सात वर्षो के कार्यकाल मे गांवों, गरीबों, युवाओं, महिला, किसान, बुजुर्ग के साथ ही हर वर्ग के लिए अपेक्षानुरूप कार्य किया है। केन्द्र सरकार की योजनाओं मे जनधन, आवास, सौभाग्य, उज्जवला, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, जलजीवन मिशन इत्यादि मे सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास दिखाई देता है। बैठक का सफल संचालन कार्यक्रम के आयोजक शाहपुर मण्डल अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष सुशील राय ने किया। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोहर ठाकुर, जिलामंत्री कीर्ति गुप्ता, एड. नीरज शर्मा, रामानुजन राव सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।