जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

प्रेम नगर में हुआ भव्य और दिव्य कीर्तन समागम

जबलपुर दर्पण। गुरुद्वारा प्रेम नगर मदन महल में बीती रात भव्य और दिव्य गुरबाणी कीर्तन समागम से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया । लॉस एंजिल्स अमेरिका से पधारे विश्व विख्यात रागी जत्था भाई अनंतवीर सिंह एवं साजिंदे साथियों ने सुर ताल और लय के अद्भुत और प्रेरक संगम के बीच श्री गुरु ग्रंथ साहिब में समाहित गुरुवाणी, गुरुदेव माता गुरुदेव पिता गुरुदेव स्वामी परमेश्वरा, की इलाही प्रस्तुति से उपस्थित साथ संगत को आत्म विभोर कर दिया। वाहेगुरू सिमरन के साथ उन्होंने जब श्री गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा रचित गुरुवाणी,खालसा मेरो रूप है खास खालसा में हूं करौं निवास, पेश किया तो उपस्थितजन जोश में गगनभेदी जयकारे गुंजाने लगे, बोले सो निहाल सतश्री अकाल, और वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह । उन्होंने कहा संस्कारधानी जबलपुर में आकर यहां का धार्मिक वातावरण और ईश्वर के प्रति श्रद्धाभाव देखकर मैं आत्मविभोर हो गया हूं । आयोजक सिमरन सेवक जत्था जबलपुर एवं श्री गुरु सिंह सभा प्रेम नगर द्वारा उनका शाल एवं सिरोपा प्रदान कर भावभीना अभिनंदन किया गया । भाई अरजन वीर एवं सिख नारी मंच द्वारा भी गुरु वाणी शब्द कीर्तन पेश किया गया । श्रद्धालुओं से ठसाठस भरे सभागार में देर रात 12:00 तक कार्यक्रम निर्बाध चलता रहा । यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में लगकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष माथा टेककर मन की मुरादे मांगी । मंगलवार की प्रातः कार्तिक मास की पवित्र संगरांद के मौके पर मुख्यग्रंथी साहिबान द्वारा बारहमाहां वाणी का पवित्र पाठ किया गया । समापनोपरांत गुरु का लंगर एवं कडाह प्रसाद बांटा गया । इसके साथ ही विश्व शांति और सर्वत्र के भले की अरदास प्रार्थना भी संपन्न करवाई गई । कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिंह सलूजा ने किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page