जैतहरी एस.डी.एम. तहसीलदार व थानाप्रभारी ने बाज़ार खोलने के संबंध में किया व्यापारियों से बैठक

जैतहरी एस.डी.एम. तहसीलदार व थानाप्रभारी जैतहरी व्यापारी संघ अध्यक्ष व व्यापारियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मध्यप्रदेश शासन की नई गाईड लाईन के अनुसार 50% ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है जिसमें एक दिन बाजार की दाहिने साइड की दुकानें व दूसरे दिन वायें साइड की दूकानों को खोलने की अनुमति दी गई है बैठक में शासन की गाइड लाइन की जानकारी देते हुए व्यापारियों को समझाइश दी गयी कि दुकान में बैठकर मास्क जरूर लगाएं और अपने दुकान के कर्मचारियों को भी मास्क लगवाये साथ ही ग्राहकों को बिना मास्क के समान न दे उनको भी मास्क लगाने को कहे और सभी को वैक्सिनेशन कराने को प्रेरित करें बैठक में इस. डी. एम. जैतहरी तहसीलदार, थानाप्रभारी,मुख्य नगर परिषद अधिकारी भेपेन्द्र सिंह, व्यापारी संघ अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल (राम) सचिव जूज़र हुसैन बोहरा खेमचंद आहूजा,आनंद अग्रवाल, कमलेश ताम्रकार, प्रकाश गुप्ता,टीटू जैन,ओमप्रकाश कनकने, प्रवीण ताम्रकार, राजेश अग्रवाल,अहसान बेग,प्रतीक केशरवानी,संतोष सोनी व और भी व्यापारी गण उपस्थित हुए।