मंडल अध्यक्ष के निवास पहुंचे सांसद वीडी शर्मा

गत तीस मार्च को जिले के प्रवास पर रहे क्षेत्रीय सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने शाम करीब सात बजे रीठी मुख्यालय पहुंचे। अल्प प्रवास पर रीठी पहुंचे सांसद वीडी शर्मा कार्यक्रम के तुरंत बाद रीठी भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक कंदेले के निवास पहुंचे। जहां मंडल अध्यक्ष के पिता समाजसेवी व प्रतिष्ठित व्यवसायी महेश कंदेले ने पुष्प हार पहनाकर व तिलक लगाकर सांसद श्री शर्मा का स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष के निवास पर करीब एक घंटे रूके सांसद ने स्वल्पाहार किया। रीठी भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक कंदेले ने सांसद के सामने रीठी में शासकीय कालेज, आईटीआई, केन नदी के उद्गम स्थल को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने व नगर के आनंद बाग को पार्क का रूप दिए जाने, क्षेत्र के लिए कचरा गाड़ी व पेयजल व्यवस्था का प्रस्ताव रखा। जिस पर सांसद ने विचार कर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।