मैहर में बच्चों के लिए 25 बेड का विशेष वार्ड तैयार

गोवर्धन गुप्ता मैहर। कोरोना की संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने तैयारी के मद्देनजर जिले की अस्पतालों मे बच्चों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। मैहर के सिविल हास्पीटल मे बच्चों के लिए बनाये गये 25 बेड्स के वार्ड का शुभारंभ सोमवार को क्षेत्रीय विधायक नारायण त्रिपाठी ने किया।
शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि छोटे बच्चों के अभिभावक कोविड-19 के संक्रमण से खुद को और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिये वैक्सीनेशन अवश्य करायें। उन्होने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की है कि वैक्सीन अवश्य लगवाये। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति में नहीं पड़ें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम आपकी सहायता के लिये उपलब्ध है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेश अग्रवाल एवं बीएमओ उपस्थित थे।